अनामिका बनर्जी
जन्म -वृन्दावन (मथुरा )1मार्च 1983
वर्तमान में मुंबई महाराष्ट्र
वृत्ति – अध्यापन
शिक्षा –
अंग्रेज़ी, हिंदी और शिक्षा में स्नातकोत्तर, बी,एड,
सह भागिता – वृन्दावन मथुरा के विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में सहभागिता, इसके साथ ही यू ट्यूब में स्व चैनल ‘मेरी कविताएं, मेरे गीत नाम से, उसमे विभिन्न विषयो पर स्वरचित कविताओं तथा गीतों की प्रस्तुति, इसके साथ ही शब्दे संगम नामक डिजिटल पत्रिका में कई कविताएं प्रकाशित, कुंभ मेला,बाल मेला तथा रामकृष्ण मिशन की पत्रिकाओं में एवम वामांगी, शैक्षिक चेतना, रूपायन नामक पत्रिकाओ में स्वरचित कविताओं का प्रकाशन
………………………..