जन्म स्थान :दिल्ली शिक्षा:m.ed,
रचनाएं :विविध पत्र-पत्रिकाओं यथा अलाव ,समकालीन अभिव्यक्ति ,माटी वाणी समाचार ,माध्यम
कथादेश में पुरस्कार व सम्मान: साहित्य समर्था श्रेष्ठ कहानी पुरस्कार ,सीवी रमन साइंस फिक्शन ट्रॉफी ,कथादेश लघु कथा प्रतियोगिता पुरस्कार ,साहित्य समर्था कविता प्रतियोगिता पुरस्कार संप्रति :स्वतंत्र लेखन
………………………..
कविताएं
नया कृषि कानून
1. नया कृषि कानून
अदृश्य भूत की तरह वह खेतों की ज़मीन नाप रहा था उल्टे पाँव
2. नया कृषि कानून
“सड़क पर किसानों के तंबू से 2731 करोड़ रुपये स्वाहा, 3 राज्य लपेटे में“ – गडकरी ऑन फारमर्स प्रोटैस्ट
दोनों में टी ओ डबल एल ही था:-
‘टोल प्लाज़ा’ में भी और ‘डेथ टोल’ में भी
आज भी एक मुट्ठी नमक को वे हाईवे की बर्फ में गला रहे थे अस्थियाँ।
3. नया कृषि कानून
कुछ के लिए वह सूँड थी
कुछ के लिए थी पूँछ
कुछ के लिए कान
किसी भी मीडिया चैनल के लिए
वह नहीं था हाथी!
4. नया कृषि कानून
इस बार भी हरी के नाभि कँवल में ही थे उसके रचयिता
अपनी ही ‘शतरूपा’ सृष्टि पर आसक्त!
5. नया कृषि कानून
अन्धे निज़ाम की पतिव्रता सी
उसकी इबारत ने बाँध ली थी आँखों पर पट्टी!
6. नया कृषि कानून
श्रवण सा एक अँधी वहँगी में
वह ढो रहा था अपने अँधे पालकों को!
7. नया कृषि कानून
वह इन्द्र का ऐरावत था, उसकी पूँछ पकड़ने वाले ही जा सकते थे स्वर्ग!
8. नया कृषि कानून
राम की प्रतीक्षा में अपनी ही कुटिया से बाहर थी शबरी!
9. नया कृषि कानून
आँखें फाड़े देख रहा था-
कैसे बिना भाँग और बिना धतूरे
कैलाश पर डटे
हुए थे शिव
10. नया कृषि कानून
किसान मायें थीं
माँ भागो की तरह खेलती थीं गतका
समझौते की बात सुन
गर्भ में उलट गये थे शिशु
11. नया कृषि कानून
प्रधानमंत्री का कहना था- “अब आप कहीं भी बेच सकेंगे“
वे हँसे जिनके कँधे पर हल था- पर आप “कहीं भी“ बेच नहीं सकेंगे!
12. नया कृषि कानून
इस बार हजारों राउंड फायर से पहले उसने नहीं आदेशा- ‘फायर’
उसकी तूणीर में था- ‘शब्दभेदी बाण’
जिंगल बैल्स जिंगल बैल्स जिंगल आल द वे
सांता और अरोकेरिया
सांता का मार्चिंग बैंड
1. आज भी नन्हे नन्हे खुरों में बिजली की गति से
कदमताल करते हैं सातां के रेंडियर्स
डैश अवे डैश अवे की घुड़की पर!
2. उत्तरी ध्रुव पर उसकी मार्चिंग बैंड कार्यशाला में
सांता के रबड़ के बौनों ने
पीतल की खोखली घंटियों पर
नन्ही नन्ही छड़ियाँ घुमाते मारते कुछ
हसीन सी ‘जिंगल’ धुनें बजाईं-
‘गिव मी अ ब्रेक’ ‘सब वे फाईव डालर फुट लान्ग’
‘आई एम ए बिग किड नाऊ’
सिस्टम प्लग इन लीड के पावर कार्ड पर
उसका बीटर थिरक उठा-
आई एम लव इन इट!
3
पत्थर
हैप्पीनेस क्लास में भी
एक पत्थर था मिलेनिया ट्रंप
जिस पर चाक से लिखीं इबारतें थीं
उस ताजमहल में भी एक पत्थर था
जो पत्थर तुम्हें दिन भर दिखाये गये
उनसे अलग भी एक अदृश्य पत्थर था
जिसे तुमने नहीं देखा-
तिरंगे के ठीक बीचों बीच
अशोक चक्र को भेदता।
………………………..