कविताएं
सांस लेते लम्हें
मिलूंगी तुमसे
एक दिन ज़रूर
नहीं नहीं
यहां नहीं….
उफक से परे
कायनाती सितारों के पास कहीं..
वहां देना होगा
तुम्हें जवाब
मेरे हर दर्द का…
क्योंकि तुमसे मेरा
दर्द का रिश्ता था..
देना होगा जवाब
मेरी रूह की खराशों का..
क्योंकि खराशें रूह की
कभी कम नहीं होती..
रिश्ता तो था तुमसे
दर्द का ही सही
जो शुरू भी तुमने किया
और खत्म भी तुमने..
लेकिन अभी भी
सुलगते जख्म बदं हैं
चौखट के इस पार
कुछ लम्हों के साथ…
लेकिन उस आखिरी
लम्हे का जुडाव
अभी भी बाकी है
मुझमें कहीं…
कुछ बेआवाज़ से
ज़ख्मी लम्हें अब तक
दस्तक दे रहे हैं
मेरी रूह की दहलीज़ पर..
ज़िंदगी के उन लम्हों की तरह
जो बीत जाने के बाद भी
साँस लेगें मुझमे कहीं
ताउम्र..
( काजल )
मेरे खाब
मेरे खाब
कुछ पूरे
कुछ आधे
कुछ अधूरे
एक चाँद
जैसे
आकाश में
कभी आधा
कभी पूरा
कभी अधूरा
(काजल)
खयालों की चादर
आज हवाओं में ठंड
जैसे घुल सी गई है…
ठीक वैसे ही जैसे मेरी ज़िंदगी में तुम घुलमिल से गए थे ..
जानती हूँ मैं कि तुम एक फरेब थे..
लेकिन फिर भी तुम्हारा एहसास हमेशा मेरे साथ रहता है..
इस ठंडक के साथ..
तुम्हारे ख्यालों की
गर्म चादर लपेटे..
मैं कब कहां से कहां
पहुँच गई पता ही नहीं चला …..
ऐसा नहीं है कि
बहुत दिनों से तुम्हें सोचा नहीं ..
ऐसा भी नहीं है कि
बहुत दिनों से
तुम्हारे बारे में कुछ लिखा न हो ….
लेकिन जब भी तुम्हारा ख्याल
मेरे दिल और दिमाग से होकर
गुजरता है लफ्ज़
कागज पर उतरने लगते हैं
शायद मेरी क़लम को भी तुम्हारी आदत पड़ चुकी है .
तुम्हारे हर फरेब,
हर झूठ के बाद भी
(काजल)
खूबसूरत रिश्ता
ज़मीन पर आते ही किलकारी,
दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता माँ का
रिश्ते कभी खूबसूरत कभी मुश्किल
बस जिंदगी गुज़र जाती है
इन्हें सुलझाने में
लेकिन कुछ रिश्ते ताउम्र रह जाते हैं
सोचिए
आप किस चीज़ के बारे में
सबसे ज्यादा सोचते हैं
आपकी किताब
उस किताब में रखा
कोई सूखा फूल
या कोई पुराना ख़त
इनमें सबके साथ
आज भी वहीं है
वो लम्हें
वो पल
कहां भूलें हैं हम
क्या भूलें हैं आप
नहीं न
जानती हूँ मैं
अतीत के हर लम्हे को हम जीते हैं
एक अनोखे रिश्ते के साथ
चाहे वो किताब की शक्ल में हो
पुराने ख़त की
या फिर
सूखे फूलों की शक्ल में
(काजल)
अहसास
आँखों में सुलगता वक़्त खामोश है
एक अंजानी सी खामोशी है
जो फूलों की तरह मुरझाई है
या यूँ कहें कि
किनारों की रेत की तरह घुलती है
तुम छू के देखो न इस खामोशी को
तुम अनछुए नहीं लौट पाओगे
और अभी अभी तुम्हारे अहसास ने
मुझे आकर अचानक छू लिया
जो शायद एक साँस के
फासले पे खडा था
शायद इक नज़र के
अंधेरे पर बैठा था
शायद इश्क के इक
मोड पर चल रहा था
जिसकी महक
तुम्हारी साँसों में बह कर
खामोश हवाओं को मायने दे गई
इस खूबसूरत से अहसास में रंगी
मैं माटी की महक बनती चली गई
और तुम अंबर का इश्क बन गए
और रूह की दरगाह पर
मैने इश्क की चादर चढ़ा दी
(काजल)