
दिल्ली विश्विद्यालय के मिरांडा हाउस कालेज में हिंदी की सहायक प्राध्यापिका अपराजिता ने हिंदी में पहली बार हिमोजी की रचना की थी।उनकी यह कलाकृति बहुत लोकप्रिय भी हुई थी।उन्होंने हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी बात निडर ढंग से कहने वालीचरित्र “अलबेली” का निर्माण किया। कोरोना काल में अचानक अल्पायु में उनका निधन हो गया।उनके कुछ चित्र यहां प्रस्तुत हैं।





